मुंबई : घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे अभिनेता ओम पुरी ने आज अलग रह रहीं पत्नी पर उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सच सामने आ जाएगा. पुरी की पत्नी नंदिता ने बृहस्पतिवार को पुलिस में की गई शिकायत में कहा है कि पिछले सप्ताह उनके वर्सोवा स्थित फ्लैट में 62 वर्षीय अभिनेता ने बहस होने के बाद उन्हें छड़ी से मारा.
पुरी ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता. वह मुझे निशाना बना रही है. यह मामला अदालत में है. कल सुबह सुनवायी के दौरान सभी बातें सामने आ जाएंगी.’’ नंदिता ने पहले शिकायत की थी कि पुरी उन्हें गुजारा भत्ता नहीं दे रहे हैं और न हीं उनके पुत्र की स्कूल फीस दे रहे हैं.
पुरी ने आरोप लगाया, ‘‘आप पूरी इमारत में किसी से भी और हमारे कर्मचारियों से पूछ सकते हैं कि कौन प्रताड़ित करता है. मेरे पास सभी सबूत हैं (गुजारा भत्ता और स्कूल फीस देने का) सच सामने आ जाएगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं 35 वर्षों से इंडस्टरी में काम कर रहा हूं, यहां 250 से ज्यादा और 20 विदेशी फिल्मों में काम किया है लेकिन प्रताड़ना या मारपीट या दुर्व्यवहार या किसी प्रकार के नकारात्मक आचरण की शिकायत मेरे खिलाफ कभी नहीं हुई. यह दिखाता है कि वह झूठ बोल रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि मेरे बेटे (ईशान) पर क्या गुजर रहा होगा. मैं अपने बेटे के कारण चुप था.’’