बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्कीन पर एक बार फिर आयटम नंबर का तड.का लगा सकती हैं. बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि संजय लीला भंसाली रामलीला नामक एक फिल्म बना रहे है जिसमें आयटम नंबर करने के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया है.
इसके पूर्व इस आयटम नंबर के लिए माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर भी चर्चा की गयी थी. बताया जाता है कि प्रियंका चोपड़ा, संजय लीला भंसाली के बैनर तले मेरीकॉम के जीवन पर बन रही फिल्म में मेरीकॉम का किरदार निभा रही हैं. संभवत: इसी को देखते हुए भंसाली ने प्रियंका को रामलीला में भी आयटम नंबर करने का अवसर दिया है. उल्लेखनीय है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म रामलीला शेक्सपियर के मशहूर नाटक रोमियो और जूलियट पर आधारित फिल्म है.