जब तक है जान और सन ऑफ सरदार के विवाद ने काजोल और शाहरुख की दोस्ती में दरार ला दिया था. हाल ही में जब शाहरुख ने मत्रत में ईद की पार्टी दी थी उसमे सारी इंडस्ट्री थी लेकिन काजोल की मौजूदगी नहीं थी. लेकिन काजोल अब भी यह मानने से इंकार कर रही हैं कि शाहरुख और उनके बीच दोस्ती नहीं रह गयी है.
हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में काजोल ने शाहरुख को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि ईद की पार्टी में मैं भले ही नहीं थी लेकिन मैं उनके बेटे अब्राम से मिलने गयी थी. वह बहुत सुंदर है. मैंने शाहरुख को खुद बधाई दी. मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा उनके बच्चों के लिए है. शाहरुख और काजोल फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे. करन-अर्जुन, माय नेम इज खान, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं.