बॉलीवुड में कोल्ड वार तो हमेशा से चलती आई है. फिलहाल कैटरीना और दीपिका के बीच का शीत युद्ध हर किसी को पता है. हाल में हुए कैटरीना और रणबीर के समुद्री तट की तस्वीरों के बवाल के बाद दीपिका ने कैटरीना को सलाह दे डाली है.
दीपिका ने तो ये हिदायत जन हित में जारी की. लेकिन इशारा साफ तौर से कटरीना की तरफ था. मीडिया की आड़ में दीपिका ने कटरीना को खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ में ये भी कहा कि ‘भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि ये मेरे साथ नहीं हुआ. अगर मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मेरे साथ ऐसा कुछ होता है तो बजाए दूसरों को दोषी ठहराने के, मैं कोशिश करूंगी कि अगली बार मैं थोड़ा और सावधान हो जाऊं.’