शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस इस ईद पर रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन किया है रोहित शेट्टी ने.
चेन्नई एक्सप्रेस कहानी है राहुल ( शाहरुख खान ) की, जो उत्तर भारतीय है और मुंबई में अपने दादा के साथ रहता है. राहुल अपने दादा से बहुत प्यार करता है. उनकी देखभाल के लिए शादी भी नहीं करता. राहुल के दादा की मौत हो जाती है.
उनकी आखिरी ख्वाहिश रहती है कि उनकी अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित की जाये. राहुल इसे पूरा करने के लिए ट्रेन में बैठ अपना सफर शुरू करता है. उसे नहीं मालूम कि यह ट्रेन उसे अपनी मंजिल तक ले जाने के साथ-साथ सच्चे प्यार से भी रूबरू करायेगी. सफर में राहुल की मुलाकात होती है दक्षिण भारतीय मीना (दीपिका पादुकोण) से, जिसे प्यार से मीनाम्मा पुकारा जाता है.
रूढ़िवादी परिवार की मीना कोंबन गांव में बड़े से परिवार के साथरहती है. बचपन में ही उसने अपनी मां को खो दिया था. मीना के पिता दुर्गेश्वरा (सत्यराज) का गांव में बड़ा नाम है. मीना को दुर्गेश्वरा बेहद चाहते हैं. पड़ोस के गांव में रहनेवाला तांगाबल्ली (निकितिन धीर) उन्हें पसंद भी है. मीना और राहुल की मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं. लेकिन दोनों का मिलना इतना आसान नहीं है. दोनों की संस्कृति अलग है, लेकिन राहुल आसानी से हार मानने वालों में से नहीं है. राहुल आगे क्या करता है यह जानने के लिए फिल्म देखना पड़ेगा. सिनेपॉलिस, मोना व रिजेंट में पहले दिन कुल 27 शो हैं.