प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा आनेवाले महीने के 6 तारीख यानी छह सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के आमने सामने नजर आयेंगी क्योंकि इन दोनों चचेरी बहनों की फिल्में जंजीर और शुद्ध देसी रोमांस एक साथ ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.
खास बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जंजीर की रिलीज डेट तो पहले से ही 6 सितंबर तय हो गई थी, लेकिन परिणीति की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस को रिलीज करने की तारीख अचानक एक हफ्ता पहले कर दी गयी है. पहले इसकी रिलीज डेट 13 सिंतबर थी, लेकिन इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 11 सिंतबर को रेड कार्पेट प्रीमियर का न्यौता मिला है, इसलिए यश राज फिल्म्स ने इसे 6 सिंतबर को ही रिलीज करने का फैसला किया है.