आलिया भट्ट का कहना है कि वो बॉलीवुड में लिंक अप्स पर ध्यान नहीं देतीं हैं. पिछले साल करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेट ऑफ द इयर’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली आलिया का नाम वरूण धवन और अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है.
इस बारे में आलिया ने कहा कि यह सब अफवाहें हैं. यह अफवाहें मैं तब से सुन रहीं हूं जब मैने अपना करियर शुरू किया था. इसके साथ ही आलिया ने कहा कि तब तो मैं वरूण को जानती भी नहीं थी.आलिया की आने वाली फिल्मों में ‘टु स्टेटस’ पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. करण जौहर की फिल्म ‘टु स्टेटस’ में आलिया-अर्जुन कपूर के साथ काम कर रही हैं. आलिया ने कहा कि अर्जुन बेहतरीन को-एक्टर हैं. मैंने उनकी फिल्म ‘इश्कजादे’ देखी है और उनके काम से बेहद प्रभावित हूं.