मुंबईः हिट एंड रन केस ने सलमानखानकी मुसिबतें और बढ़ा दी है. आने वाली फिल्म किक की शूटिंग के लिए उन्हें यू के जाना था, पर खबर है कि उनका वीजा रद्द कर दिया गया है.सूत्रों का कहना है किहिट रन केस में सल्लू को कोर्ट में 19 अगस्त को पेश होना है जिस कारण उनका वीजा रद्द किया गया है.
सलमान के खिलाफ को कोर्ट में आरोप भी तय हो चुके हैं इस बीच खबर यह भी है कि सलमान वीजा के लिए अगले हफ्ते दोबारा से आवेदन दे सकते हैं. हालांकि, सलमान पर लगे आरोप के बावजूद क्या वह वीजा हासिल कर सकेंगे? इसपर कुछ भी कहना मुश्किल है.