अभिनेता धनुष अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘रांझणा’ की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्हें बॉलीवुड में अभिनय के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं लेकिन दक्षिण भारत के इस कलाकार को सशक्त पटकथा का इंतजार है. धनुष ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा ‘मुझे बॉलीवुड से प्रस्ताव मिल रहे हैं. लेकिन मैं वह किरदार निभाउंगा जो मेरे अनुकूल हों. मैं ऐसी पटकथा का इंतजार कर रहा हूं जो रांझणा की तरह सशक्त और रोचक हो.’ ‘कोलावेरी डी’ के इस सितारे ने अपने निर्देशक आनंद एल राय की तारीफ की लेकिन यह भी माना कि उन्हें फिल्म जगत तथा दर्शकों से ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी.
अभिनेता ने कहा ‘मुझे इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. जो मैंने चाहा था, यह उससे कहीं ज्यादा है. ईश्वर बहुत दयालु है और मुझे उसने आशीर्वाद दिया. यह एक आदमी का करिश्मा है और वह आनंद एल राय. यह उनकी उपलब्धि है. एक नए कलाकार को लेकन सफल फिल्म बनाना आसान नहीं है. मैं वैसे भी दक्षिण से हूं.’धनुष के ससुर रजनीकांत और उनके प्रशंसकों को भी यह फिल्म पसंद आई.‘रांझणा’ में धनुष ने सोनम कपूर के साथ काम किया है. उनका कहना है ‘मैं फिर से सोनम के साथ काम करना चाहूंगा. वह मेरी अच्छी दोस्त हैं.’