नृत्यनिर्देशक गणेश आचार्य नृत्य पर आधारित एक मूल फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं और उनका कहना है कि यह फिल्म उनके बॉलीवुड सहकर्मी रेमो डीसूजा की एनीबडी कैन डांस यानि एबीसीडी से अलग होगी.
आचार्य ने बताया, मैं अगले साल एक नृत्य फिल्म बनाने की योजना बना रहा हूं. यह एक मूल फिल्म होगी और एबीसीडी से अलग होगी. मैं एक बिल्कुल अलग तरह की फिल्म बनाउंगा. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म थ्री डी नहीं होगी.
आचार्य ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि उनके पास नृत्य निर्देशन के लिए आमिर खान की पीके, सैफ अली खान की बुलेट राजा और इंद्र कुमार की ग्रैंड मस्ती जैसी कई फिल्में हैं.
उन्होंने कहा, मैंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ रंग दे बसंती में काम किया था. उन्होंने मुझे यह फिल्म करने के लिए कहा. इसमें कई चुनौतियां थीं जिन्हें हमें पूरा करना था. इनमें से एक चुनौती सेना के कुछ लोगों के साथ नृत्य करना था.