मुंबई : एक व्यक्ति ने अपनी मर्सिडीज कार क्षतिग्रस्त करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कराया है. उसने यह भी आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले अभिनेता आदित्य पंचोली की इस घटना में भूमिका हो सकती है.
वर्सोवा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि भास्कर पटेल के बेटे भार्गव पटेल का वाहन मैग्नम ओपस सोसायटी के नीचे पार्क किया हुआ था तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके वाहन पर चार मंजिले छत से एक थैला फेंक दिया जिससे वाहन का पिछला शीशा टूट गया.
किसी ने भी घटना को नहीं देखा. हालांकि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है लेकिन शिकायतकर्ता ने अपने बयान में संदिग्ध के तौर पर पंचोली का नाम लिया है.