कोयंबटूर: शहर के पीलामेदु इलाके स्थित अपने मकान में फांसी लगाकर तमिल फिल्मों के एक सहायक अभिनेता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि सुरेश (44) अपनी बहन से मिलने चार दिन से नहीं गया था. जब वह उससे मिलने गयी तो उसका घर अंदर से बंद था. जब वे दरवाजा तोड़ कर अंदर गये तो पाया कि अभिनेता अपने कमरे की छत से लटक रहा था. उन्होंने कहा कि मौत चार.पांच दिन पहले हुई हो सकती है क्योंकि शव सड़ना शुरु हो गया था.