बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के रविवार को 13 साल पूरे हो गए. करण इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा थी. दर्शकों ने फिल्म को खासा पसंद किया था.
करण ने फिल्म के 13 साल पूरे हो ज पर ट्वीट किया कि,’ ‘के3जी’ को 13 साल हो गए हैं…. यह पुराने में जीने और प्यार करने जैसा है.’ वहीं करण ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह इस फिल्म को लेकर अब भी एक मुकदमा लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा था. जिसको लेकर मामला अभी तक अदालत में चल रहा है.
https://twitter.com/karanjohar/status/544060776445509632
फिल्म में अमिताभ और जया के जोड़ी ने आदर्शवान माता-पिता का किरदार निभाया था. शाहरुख और काजोल की जोड़ीने रोमांस को एक नई परिभाषा दी थी. वहीं रितिक और करीना के मॉडर्न तौर-तरीकों को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म के गानों ने भी वाहवाही लूटी थी. करण अपनी फिल्मों में दर्शकों के लिए बहुत कुछ लेकर आते हैं. वैसे भी रोमांटिक फिल्में बनाने की लिस्ट में करण का नाम सबसे ऊपर है.