मुंबई : अब शाहरुख खान को टक्कर सलमान और आमिर नहीं बल्कि रेखा देंगी. जी हां, इस साल दीपावली पर रिलीज हो रही शाहरुख की हैप्पी न्यू ईयर के साथ ही बीते जमाने की अदाकारा रेखा की बहुप्रतीक्षित फिल्म भी सिनेमाघरों में दिखेगी.यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुपर नानी इस साल दीपावली पर 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.
रेखा की इस फिल्म से मुख्यधारा के सिनेमा में वापसी को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में शरमन जोशी, श्वेता कुमार, अनुपम खेर और रणधीर कपूर भी नजर आयेंगे.रेखा इस फिल्म में शरमन जोशी की नानी भारती भाटिया के रुप में नजर आयेंगी.इंद्र कुमार सुपर नानी के सहायक निर्माता भी हैं. फिल्म महिलाओं के संबंध में एक संदेश भी देती है.