मुंबई:प्रमोशन के नाम पर फिल्म "दावत-ए-इश्क" के रिलीज डेट को बढ़स देने के बाद विवाद पैदा हो गया है. कुछ लोगों का कहना है कि 5 सितंबर को ही फिल्म मेरी कॉम रिलीज हो रही है जो इस फिल्म को टक्कर दे देती और दर्शक बंट जाते इसलिए रिलीज ऐसा किया गया है.
वहीं फिल्म की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने को इस विवाद से अलग करते हुए कहा है कि रिलीज में डेट में फेरबदल के लिए वह जिम्मेदार नहीं है.
25 वर्षीया परिनीति ने यहां मंगलवार को विस्पर के एक कार्यक्रम में कहा, यह फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा का फैसला है. यश राज फिल्म्स की विपणन टीम को एक जबर्दस्त मार्केटिंग आइडिया आया और उन्हें इस पर काम करने के लिए समय की जरूरत पड़ी.
गौरतलब है कि फिल्म "दावत-ए-इश्क" अब पांच सितंबर की बजाय 19 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म को हबीब फैजल ने निर्देशित किया है जिसमें परिणीति के साथ आदित्य रॉय कपूर दिखेंगे.