निर्देशक फराह खान और बॉलीवुड के किंग खान ‘ओम शांति ओम’ की कामयाबी के करीब सात साल बाद एक बार फिर एकसाथ ‘हैपी न्यू इयर’ लेकर आ रहे है. वहीं किंग खान अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की तर्ज पर इस फिल्म को भी साउथ में रेकॉर्ड स्क्रीन पर रिलीज करने के साथ इस फिल्म की सक्सेस का जश्न साउथ के किसी शहर में मनाने को मन बना लिया है.
सूत्रो के अनुसार फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का पहला प्रोमो भी हैदराबाद या चेन्नई में लॉन्च करना चाहते थे. इन दिनों अपनी इस मेगाबजट मल्टिस्टारर फिल्म की मार्केटिंग टीम को लेकर अपने बंगले ‘मन्नत’ में सुबह से देर रात तक अपनी टीम के साथ प्लैनिंग भी करते है.
बेशक ‘हैपी न्यू इयर’ का सीधा कनेक्शन रोहित शेट्टी की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की तरह साउथ से नहीं है, लेकिन किंग खान और इस फिल्म की डायरेक्टर फराह खान अपनी इस फिल्म का कोई न कोई कनेक्शन साउथ से जोड़ने में लगे हुए हैं. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को दर्शकों कस जबरदस्त रिस्पांस मिला था.
वही किंग खान ने ‘हैपी न्यू इयर’ का फर्स्ट प्रोमो 14 अगस्त को मुंबई में आयोजित एक रंगारंग इवेंट में लॉन्च कर दिया है. शाहरूख और फराह खान दोनों ही इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म बता रहें है. शाहरूख इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह व्यस्त है.