13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान की ”किक” 350 करोड के पार, अपनी पिछली फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोडे

बॉलीवुड के दबंग स्‍टार सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ ने बॉक्‍स आफिस पर ऑलओवर 350 करोड की कमाई की है. यह एक बंपर कमाई है. ‘किक’ की यह तीसरे हफते की कमाई है. सलमान की फिल्‍म ‘किक’ 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. पहले दिन यह कोई खास कमाई नहीं कर पाई थी. रिपोर्ट के […]

बॉलीवुड के दबंग स्‍टार सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ ने बॉक्‍स आफिस पर ऑलओवर 350 करोड की कमाई की है. यह एक बंपर कमाई है. ‘किक’ की यह तीसरे हफते की कमाई है. सलमान की फिल्‍म ‘किक’ 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. पहले दिन यह कोई खास कमाई नहीं कर पाई थी.

रिपोर्ट के अनुसार,’ फिल्‍म ‘किक’ ने तीसरे हफते में 350 करोड की कमाई की है. फिल्‍म में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीज और रणदीप हुड्डा मुख्‍य भूमिकाओं में है. नवाजुद्दीन सिद्दकी और मिथुन चक्रवती ने भी अहम रोल निभाया है.

‘किक’ ने सलमान के पिछली फिल्‍में ‘एक था टाइगर’, ‘दबंग 2’ का रिकॉर्ड तोड दिया है. कमाई के मामले में ‘किक’ ने चौथे नंबर पर अपनी पॉजीशन बनाई है.

पहले पॉजीशन पर आमिर खान की फिल्‍म ‘धूम 3’ है जिसकी ऑलओवर कमाई 542 करोड थी. दूसरे पॉजीशन पर शाहरूख खान की ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ कमाई 422 करोड और तीसरे पॉजीशन पर रितिक रोशन की फिल्‍म ‘क्रिश 3’ ने 374 करोड की कमाई की थी. इसी लाइन में चौथी फिल्‍म सलमान की ‘किक’ है जिसकी कमाई अभी तक 354.24 करोड हो गई है.

‘किक’ की सफलता को देखकर सलमान बहुत खुश है. उनका कहना है कि ईद के मौके पर दर्शकों के लिए मेरा यह तोहफा बहुत बढिया था.

वहीं पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार के फिल्‍म ‘ऐटरटेंमेंट’ ने दूसरे दिन तक 34 करोड की कमाई की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें