‘दबंग’ स्टार सलमान खान संजय दत्त को अपना सबसे प्रिय दोस्त मानते है. सलमान की सबसे बडी खासियत यही है कि बुरे वक्त में वे कभी किसी का साथ नहीं छोडते है. सलमान का कहना है कि कि संजय दत्त मेरा बहुत ही प्यारा दोस्त है. मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं. आज वह बुरे दौर से गुजर रहा है. यह देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है.
सलमान ने आगे बताया कि,’ मैं जानता हूं कि संजू दिल का बहुत अच्छा है और एक दम बच्चे जैसा है.’ सलमान खान ने कहा कि हम दोनों की बहुत जमती है. और यही वजह है कि हमने साथ साथ कई फिल्में और टीवी पर बिग बॉस-6 भी साथ साथ किया था. संजय में कोई छल-कपट नहीं है इसलिए मुझे उसके साथ बहुत मजा आता है.
सलमान कहते है कि हम दोनों ने काफी वक्त साथ गुजारा है. पार्टी शार्टी भी की है. आगे भी करेगें. संजू बाबा मेरा ऑल टाइम फेवरेट दोस्त हैं. संजू के इस बुरे वक्त में मैं हमेशा उनके साथ हूं.
सलमान खान हमेशा अपनी दरियादिली के कारण चर्चे में रहते है. किसी भी दोस्त को अपने दोस्त के बुरे वक्त में साथ होना चाहिए. इस कथन को सलमान सच कर रहें है.