मुंबई: बॉलीवुड की क्यूट और लवली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के नृत्य का अभ्यास करने के दौरान घायल हो गई.श्रद्धा इस फिल्म में एक नर्तकी की भूमिका निभा रही हैं जो कि 2013 में बनी फिल्म का सीक्वल है.
फिल्म के एक दृश्य के लिए नृत्य सीखते समय अभिनेत्री के मांसपेशी में खिंचाव की समस्या उत्पन्न हो गयी.उनका इलाज चल रहा है और उन्हें एक हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी गयी है.
श्रद्धा ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यह सब अति उत्साह का परिणाम था जिसके कारण यह परेशानी उत्पन्न हुयी. मेरा अनुमान है कि मुङो अभ्यास करते वक्त अधिक सावधान रहना होगा क्योंकि अपने शरीर को आप इसका किस हद तक इस्तेमाल कर सकते हैं यह समझना बहुत जरुरी है. लेकिन मैं नृत्य से बहुत प्यार करती हूं और मैं प्रार्थना कर रहीं हूं कि यह चोट जल्दी ठीक हो जाए.’’
फिल्म ‘एबीसीडी 2’ को लेकर श्रद्धा फिलहाल काफी खुश है. श्रद्धा को डांस बेहद पसंद है इसलिए इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर वे बेहद उत्साहित है.