मुंबई:बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियालिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 8’ को होस्ट कर सकते हैं. ‘बिग बॉस सीजन 7’ पिछले साल सितंबर से शुरू होकर दिसंबर तक चला था, जिसमें सलमान ने होस्ट की भूमिका निभायी थी. सलमान ने इस शो के दौरान कहा था कि संभवत: वह इसके अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे. गौरतलब है कि सलमान पिछले चार सीजन से बिग बॉस के होस्ट रह चुके हैं.
बॉलीवुड में चर्चा है कि ‘बिग बॉस’ के निर्माता शो के 8वें सीजन के लिए भी सलमान खान को काम करने के लिए राजी कर लिया है. इस शो के लिए सलमान को प्रति सप्ताह 6 करोड़ रु पये दिये जायेंगे. इससे पहले सलमान को प्रत्येक सप्ताह के लिए 3 करोड़ रु पये दिये गये थे. ‘बिग बॉस’ के अब तक 7 सीजन हो चुके हैं. अब तक सलमान के अलावा अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी शो को होस्ट कर चुके हैं.