मुंबई : संगीतकार और गायक यो यो हनी सिंह अपने अगले गीत ‘गुड़ नालो इश्क मीठा’ के साथ हाजिर हैं. यह गीत एक पुराने पंजाबी क्लासिक का रीक्रिएटेड वर्शन है जिसे इस बार यो यो हनी सिंह स्टाइल में बनाया गया है और यह गीत निश्चित रूप से अगला बड़ा भांगड़ा गीत है जिस पर थिरकने से आप खुद को रोक नहीं पायेंगे.
गाने की वीडियो में, लीजेंडरी गायक मलकीत सिंह और मॉडल नवप्रीत बंगा के साथ हनी सिंह भांगड़ा के साथ रंग जमाते हुए नजर आ रहे है. यह गीत बहुत प्रसिद्ध भांगड़ा क्रू बी फंक द्वारा कोरियोग्राफी किया गया है और निश्चित रूप से एक और चार्टबस्टर बनने की राह पर है. गुड़ नालो इश्क मीठा के बारे में बात करते हुए, हनी सिंह ने बताया कि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा कॉलेब्रेशन है.