मुंबई:बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किक’ में एक गाना गाया है. यह गाना उम्मीद है उनके फैंस को पसंद आयेगा. लेकिन सलमान का मामना है कि वह अच्छा गाना नहीं गाते हैं.
रविवार को सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा "मैं बुरा गाता हूं, लेकिन मैं किसी भी समय गा सकता हूं. मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि मैं कैसा गाता हूं." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर मुझे अचानक कहीं गाने को कहा जाए तो मैं हिचकिचाऊंगा. अगर मैं खुद ही गा रहा हूं, तो ठीक है."
सलमान इससे पहले ‘हैलो ब्रदर’ और ‘वांटेड’ में भी गाना गा चुके हैं जो लोगों को काफी पसंद आया. किक में उनके गाने ‘हैंगओवर’ को हिमेश रेशमिया ने संगीतबद्ध किया है. ‘किक’ में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी नजर आएंगी. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी.