मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में करीब रोज ही नजर आतीं हैं. कल तक दोनों अपने रिश्तों को छुपाने की कोशिश में थे लेकिन अब यह कपल खुलकर सामने आने लगा है.
सोशल मीडिया पर यह कपल एक-दूसरे की तस्वीरों पर भी कमेंट्स करते हैं.
पिछले दिनों ही मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वो सफेद सूट पहने नजर आ रहीं हैं. यह तस्वीर अर्जुन कपूर को बहुत पसंद आयी और वे खुद को तारीफ करने से रोक नहीं सके. अर्जुन कपूर ने अपने कमेंट में आग वाला साइन भी बनाया है. जैसे वो कहना चाह रहे हों कि मलाइका ने इस ड्रेस में आग लगा दी है.
यहां चर्चा कर दें कि, अर्जुन कपूर के मलाइका के कपड़ों और लुक पर कमेंट करने के बाद मलाइका अरोड़ा ने भी अर्जुन के कमेंट पर री-कमेंट किया है. उनके कमेंट से ये जाहिर होता है कि मलाइका अर्जुन के साथ फ्लर्ट कर रही हैं.