फिल्म ’72 आवर्स : मार्टीर हू नेवर डाइड’ राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की शहादत पर आधारित एक साहसिक कहानी है. अविनाश ध्यानी द्वारा निर्देशित फिल्म में वे खुद शहीद जसवंत सिंह रावत की भूमिका में हैं. यह फिल्म अरुणाचल प्रदेश के नेफा बॉर्डर पर होने वाले भारत-चीन युद्ध पर केंद्रित है, जहां जसवंत सिंह रावत ने अकेले 72 घंटों तक दुश्मन सेना के 300 सैनिकों को ढेर कर दिया था.
इस फिल्म को लेकर अविनाश ध्यानी का कहना है कि हमने इसकी शूटिंग बहुत ही कठिन परिस्थितियों में की है. फिल्म को बनाने के लिए 750 क्रू मेंबर्स की सहायता ली गयी और 7362 फीट पर इतने बड़े क्रू को मैनेज करना किसी चुनौती से कम नहीं थी.’
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे खुशी है कि फिल्म को हमने अच्छी तरह से बनाया और उम्मीद करते हैं कि दर्शक भी इसे सराहेंगे. फिल्म का एक संवाद दिल को छू लेनेवाला है- “हम लोग लौटे न लौटे, ये बक्से लौटे न लौटे, लेकिन हमारी कहानियां लौटती रहेंगी”. इसमें अन्य कलाकारों में हैं- मुकेश तिवारी, शिशिर शर्मा और वीरेंद्र सक्सेना. फिल्म 18 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी.