मुंबई:बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म किक का ट्रेलर 15 जून को रिली कर दिया है. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि इसमें सलमान कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. सलमान एक ऐसे अभिनेता है जो साल में एक दो फिल्म ही करते हैं लेकिन वह बॉक्स ऑफिस में झंडे गाड़ देती है. इस फिल्म से भी सलमान को काफी उम्मीदें हैं.
उनका परिवार भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. फिल्मकार और अभिनेता अरबाज खान अपने भाई सलमान की आने वाली फिल्म ‘किक’ का ट्रेलर देखकर काफी खुश हैं. ट्रेलर देखकर अरबाज ने ये भरोसा जताया कि यह फिल्म उनके भाई अभिनेता सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित होगी. अरबाज ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि किक’ का ट्रेलर कमाल का है. इसे देखने के बाद तो मैं अभिभूत हो गया. मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म सलमान की सबसे बड़ी हिट होगी.