पणजी : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए आयोजित हो रहे 49वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अक्षय कुमार, करन जौहर और सुभाष घई जैसे अभिनेता, निर्माता, निर्देशक शिरकत करेंगे.
महोत्सव का उद्घाटन ‘द एसपर्न पेपर्स’ के प्रदर्शन से किया जाएगा. इसके अलावा गायक अरिजीत सिंह, निदेशक रमेश सिप्पी, मधुर भंडारकर और सिंगापुर के अमेरिकी अभिनेता चिन हान भी उद्धाटन समारोह में दिखाई देंगे.
समारोह में घई की मौजूदगी इस वर्ष लोगों को नागवार गुजर सकती है क्योंकि उनका नाम ‘मी टू’ में सामने आया है. दो महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं.
मंगलवार को 90 मिनट के उद्घाटन समारोह में सोनू सूद और शिल्पा राव प्रस्तुतियां देंगे. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर, पीडब्ल्यू मंत्री एस एम धावलिकर, तथा फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस समारोह में शामिल होंगे.
राठौड़ ने डीडी न्यूज से कहा, यह नये और पुराने का मिश्रण है. इस आईएफएफआई में पुराने, नये और डिजिटल सिनेमा को मिला कर पेश किया जा रहा है. प्रति वर्ष आईएफएफआई में एक देश को विशेष फोकस की श्रेणी में रखा जाता है.
महोत्सव के दौरान उस देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को दर्शाया जाता है. आईएफएफआई के 49वें संस्करण में इजराइल को विशेष फोकस देश का दर्जा दिया गया है जिसमें फिल्मकार डान वोलमैन अपने सिनेमा से दर्शकों को रूबरू कराएंगे.
महोत्सव में झारखंड को विशेष फोकस राज्य की श्रेणी में रखा गया है. ‘डेथ इन द गंज’, ‘रांची डायरीज’ जैसी फिल्मों से लोगों को राज्य की कला और संस्कृति की विशेष जानकारी प्राप्त होगी.
समारोह 28 नवम्बर को समाप्त होगा. महोत्सव में 68 देशों की 212 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा खंड में 15 फिल्में हैं. इसमें तीन भारतीय फिल्में हैं.