फिल्म : फगली
कलाकार : जिम्मी शेरगिल, मोहित मारवाह , विजेंद्र सिंह, अरफी लांबा, कियारा आडवाणी, अंशुमन झा
निर्देश्क : कबीर सदानंद
रेटिंग : 2.5 स्टार
।।अनुप्रिया अनंत।।
कबिर सदानंद की दूसरी फिल्म है फगली. फिल्म कई दिनों से चर्चा में है. चूंकि फिल्म को अक्षय कुमार की कंपनी ने प्रोडयूस किया है. फिल्म की कहानी दिल्ली से शुरू होती है. फिल्म के युवा हैं, जो मस्तीखोर हैं, उनकी जिंदगी में पागलपंती है. उनकी जिंदगी में वह हर चीजें जो अगली हैं, जो पागलपंती है. देव, गौरव,आदित्य और देवी सभी बेस्ट फ्रेंड्स हैं.फिल्म की कहानी में टविस्ट तब आता है. जब फिल्म में महिला पात्र अपने अगले रूप में आती हैं. इन दोस्तों की जिंदगी में चौटाला की एंट्री होती है. इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि कहीं फिल्म में रंग दे बसंती के दृश्य नजर आते हैं तो कभी फुकरे तो कभी शैतान के. शैतान फिल्म का प्लॉट काफी मिलता जुलता है. फिल्म में सरप्राइजिंग पैकेज के रूप में विजेंद्र सिंह आये हैं.
उनकी मासूमियत ही उनके अभिनय की खासियत है. वह इतने मासूमियत से अभिनय करते हैं कि दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. मोहित मारवाह, कियारा और अरफी तीनों को ही बड़ी लांचिंग मिली है और उन्हें इसका फायदा जल्द ही आनेवाले समय में होगा ही. यह फिल्म हालांकि युवाओं को इस लिहाज से पसंद आ सकती है कि इसके सभी कलाकार नये हैं और आज के युवा हैं. जो अपनी जिंदगी में मस्ती को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं. लेकिन यह भी हो सकता है कि एक खास वर्ग के युवा इसे पसंद करें. चूंकि कहानी को खास वर्ग के लिए टारगेट करके दिखाया गया है. फिल्म में हरियानवी भाषा और एक्सेंट का इस्तेमाल फिल्म की बोल्डनेस को दिखाने के लिए किया गया है. फिल्म की जान जिम्मी शेरगिल हैं. जिम्मी लगातार इस तरह की भूमिकाएं निभा कर साबित कर रहे हैं कि उनके अभिनय में कितनी भिन्नता हैं.