13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितेश देशमुख ने कहा,मेरे पिता का सपना था मुंबई मेट्रो

मुंबई:फिल्म अभिनेता और बिलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने कहा कि मुंबई मेट्रो मेरे पिता का सपना था. इस संबंध में रितेश ने ट्विटर पर लिखा है कि जब मेरे पिता बिलासराव देशमुख राज्य के मुख्‍यमंत्री थे उस वक्त इसकी बुनियाद रखी गई थी. मुंबई मेट्रो मेरे पिता का सपना था जो आज साकार […]

मुंबई:फिल्म अभिनेता और बिलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने कहा कि मुंबई मेट्रो मेरे पिता का सपना था. इस संबंध में रितेश ने ट्विटर पर लिखा है कि जब मेरे पिता बिलासराव देशमुख राज्य के मुख्‍यमंत्री थे उस वक्त इसकी बुनियाद रखी गई थी.

मुंबई मेट्रो मेरे पिता का सपना था जो आज साकार हो गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज पश्चिमी उपनगर वरसोवा स्टेशन से पहली मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस सेवा का शुभारंभ चव्हाण के साथ अनिल धीरुभाई अंबानी समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने सुबह 10:10 बजे किया.

राज्य सरकार व एमएमओपीएल के बीच पिछले काफी समय से मेट्रो सेवा के किराये को लेकर विवाद चल रहा है. एक तरह की यात्रा के लिए आपरेटर ने न्यूनतम किराया 10 रुपये व अधिकतम 40 रुपये तय किया. कंपनी का कहना था कि करीब आठ बरस पहले शुरु हुई परियोजना की लागत काफी बढ चुकी है. महाराष्ट्र सरकार ने 9 से 13 रुपये के मूल्य दायरे में किराया अधिसूचित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें