मुंबई:फिल्म अभिनेता और बिलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने कहा कि मुंबई मेट्रो मेरे पिता का सपना था. इस संबंध में रितेश ने ट्विटर पर लिखा है कि जब मेरे पिता बिलासराव देशमुख राज्य के मुख्यमंत्री थे उस वक्त इसकी बुनियाद रखी गई थी.
मुंबई मेट्रो मेरे पिता का सपना था जो आज साकार हो गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज पश्चिमी उपनगर वरसोवा स्टेशन से पहली मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस सेवा का शुभारंभ चव्हाण के साथ अनिल धीरुभाई अंबानी समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने सुबह 10:10 बजे किया.
राज्य सरकार व एमएमओपीएल के बीच पिछले काफी समय से मेट्रो सेवा के किराये को लेकर विवाद चल रहा है. एक तरह की यात्रा के लिए आपरेटर ने न्यूनतम किराया 10 रुपये व अधिकतम 40 रुपये तय किया. कंपनी का कहना था कि करीब आठ बरस पहले शुरु हुई परियोजना की लागत काफी बढ चुकी है. महाराष्ट्र सरकार ने 9 से 13 रुपये के मूल्य दायरे में किराया अधिसूचित किया था.