कोच्चि : मलयाली सिनेमा के मशहूर अभिनेता कैप्टन राजू का सोमवार की सुबह में निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. राजू के निधन की सूचना फिल्म जगत के सूत्रों ने दी. उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं. सूत्रों ने बताया कि विलेन की भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध राजू दो महीने पहले अमेरिका जाते हुए विमान में बेहोश हो गये थे.
तभी से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें ओमान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें कोच्चि लाया गया. उन्होंने भारतीय सेना से अवकाश प्राप्ति के बाद 1981 में ‘रक्तम’ फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिन्दी की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.