गणेश चतुर्थी का पर्व सभी बॉलीवुउ सेलेब्स बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इससे उनकी नयी-पुरानी यादें जुड़ी हुई है. गणेश चतुर्थी के उत्सव को याद कर सोनाली बेंद्रे भी इमोशनल हो गई हैं. सोनाली बेंद्रे इस समय न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोनाली ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. सोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बेटे की बणेश उत्सव की एक तसवीर शेयर की है.
तसवीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ गणेश चतुर्थी का पर्व हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है. मैं घर पर होनेवाले सेलीब्रेशन को मिस कर रही हूं. लेकिन मैं खुश हूं. सब खुश रहें और श्रीगणेश का आशीर्वाद रहे.’
पिछले दिनों सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में सोनाली ने विग का इस्तेमाल किया है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हाल ही में उनकी फ्रेंड सुजैन खान ने भी उनकी साथ अपनी एक तसवीर शेयर की थी.
गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे इस वक्त हाई ग्रेड कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही हैं. इसके ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बालों को हटवाना पड़ा है. सोनाली मजबूती से खड़ी हैं और उनका पूरा परिवार उनके साथ है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सोनाली से मिलने न्यूयॉक पहुंचे थे जिसकी तसवीरें खुद सोनाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.