मुंबई : बॉलीवुड से राजनीति में उतर चुके भाजपा सांसद, पदमश्री पुरस्कार विजेता मशहूर अभिनेता परेश रावल का आज जन्मदिन है. 30 मई 1950 जन्मे परेश रावल पहले इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें तो अभिनय के क्षेत्रों में आना था. इसलिए लगभग 22 वर्ष की उम्र में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई आ गए और सिविल इंजीनियर के रुप में काम पाने के लिए संघर्ष करने लगे और धीरे-धीरे बॉलीवुड में प्रवेश पा लिया.
परेश रावल ने सिने करियर की शुरुआत 1984 में प्रदर्शित फिल्म होली से की. परेश अब तक तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं. वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म सर के लिए सबसे पहले उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद 2000 में फिल्म हेराफेरी और 2002 में फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया. वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म राजा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का स्टार स्क्रीन पुरस्कार भी दिया गया. 16 वीं लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अहमदाबाद पूर्व से परेश रावल सांसद बने हैं. उन्होंने भारी अंतर से जीत दर्ज की है. परेश रावल को 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
परेश की प्रमुख खबरें – मेरे बाप पहले आप,भूल भुलैया,वैलकम,हैटट्रिक,मालामाल वीकली,भागम भाग,फिर हेरा फेरी,36 चाइना टाउन,गोलमाल,ये तेरा घर ये मेरा घर, ओ माई गॉड. वैसे परेश रावल अभी तक हजारों फिल्मों बना चुके हैं. आरंभ में परेश रावल को खलनायक की भूमिका अधिक मिल रही थी. बाद में उन्होंने अपने को हास्य कलाकार के रूप में ढ़ाल लिया.