मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल गंजे होने वाले हैं. दरअसल सन्नी अपनी आगामी फिल्म में सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ के सीक्वल के लिए गंजे होने जा रहे हैं. सनी अब घायल का सीक्वल ‘घायल रिटर्न्स’ बनाना चाहते हैं. इस फिल्म को सन्नी देओल खुद निर्देशित करने वाले हैं.
गौरतलबा हो कि सन्नी देओल की हाल ही में फिल्म ‘ढिसकियांऊ’ रिलीज हुई थी. खबर है कि इस फिल्म के लिए सनी ने अपना लुक भी फाइनल कर लिया है. फिल्म में वे अपने नए लुक में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.