मुंबई : लोकसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर फैल गयी है. हर तरफ नमो-नमो का नारा है. हर कोई मोदी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. ऐसे में भला बॉलीवुड पीछे कैसे रह सकता है. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार मधुर भंडारकर देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक फिल्म बना सकते हैं.
निर्देशक रूपेश पॉल के बाद मधुर भंडारकर ने भी मोदी पर फिल्म बनाने का निश्चय किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस सिलसिले में मधुर भंडारकर, नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. चर्चा है कि मधुर भंडारकर काफी लंबे समय से मोदी के बारे अध्ययन कर रहे हैं.