उदय चोपड़ा एक बार सुर्खियों में आ गये हैं. वे अपने लॉस एंजिलिस स्थित हॉलीवुड हिल्स को लेकर चर्चा में हैं. उनका ये आलीशान विला जल्द ही किसी और का होनेवाला है. उदय चोपड़ा इसे बेचने का मूड बना चुके हैं. लॉस एंजिल्स टाइम्स की खबर के मुताबिक दो स्टोरी विला को उदय ने 2 साल पहले एक कॉर्पोरेट से 3.025 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अब इस विला के 3.799 मिलियन डॉलर (तकरीबन 25.3 करोड़ रुपये) में खरीदे जाने की खबर है.
हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि अभिनेता ने किस वजह से इस विला को बेचने का फैसला किया है. विला के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो यह बेहद खास अंदाज में डिजायन किया गया है.
विला की ज्यादातर दीवारें ग्लास की बनी हुई हैं. विला की पहली मंजिल में 3-4 बेडरूम है जिसे खास तरीके से वुडन का बनाया गया है. बता दें कि उदय चोपड़ा पिछले काफी दिनों से बड़े पर्दे से दूर है लेकिन वे अक्सर नरगिस फाखरी संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
हाल ही में उदय चोपड़ा सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गये थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’ जब मैं बच्चा था तो मुझे लगता था कि किसी अपने जैसी सरनेम वाली लड़की से शादी करनी पड़ेगी. मुझे लगता था ऐसा कानून है. मुझे नहीं पता था कि शादी के बाद महिलाएं अपना सरनेम बदल सकती हैं. मैं हमेशा चोपड़ा सरनेम की लड़कियों को ही तलाशता था.’
उदय चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स उनकी रिश्ता प्रियंका चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा से निकालने लग गये.