नयी दिल्ली : फिल्मी दुनिया में नये शशांक अरोडा तितली फिल्म में भूमिका निभाने के लिए अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं क्योंकि यह फिल्म कान फिल्म उत्सव में प्रदर्शित की जानी है.
नवोदित निर्देश्क कानू बहल द्वारा निर्देशित और दिबाकर बजर्नी व यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह एक पारिवारिक फिल्म है और कान की उन सर्टेन रिगाड श्रेणी में इसे दिखाया जा सकता है. इस फिल्म में रणवीर शौरी, अमित सियाल और ललित बहल ने अभिनय किया है.
शशांक ने फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले कहा, मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मेेरी पहली फिल्म को कान में दिखाया जाएगा. पांच साल पहले मैं ऑडिशन दे रहा था और अब मैं कान जा रहा हूं.
उन्होंने कहा, मैं निर्देशक के साथ महान सिनेमा को देखूंगा. मैं कुछ सीख सकता हूं और अद्धभुत सिनेमा भी साथ देख सकता हूं. उन्होंने कहा, मैं सिनेमा से प्यार करता हूं. मेरा सपना फिल्में बनाना और उनका हिस्सा बनना है. उम्मीद करता हूं कि लोग मेरी फिल्म को पसंद करेंगे.