इस्लामाबाद : पाक पुलिस ने कथित रूप से ईशनिंदा वाली सामग्री के प्रसारण के आरोप में अभिनेत्री वीना मलिक, जिओ टीवी के मालिक मीर शकील-उर रहमान और जंग मीडिया समूह के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया है. जिओ चैनल ने बुधवार को विवादित अभिनेत्री वीना मलिक का मॉक निकाह रचाया था.
इस कार्यक्रम के बैकग्राउंड में धार्मिक गीत बज रहा था. पंजाब प्रांत के ओकारा के जिला और सत्र न्यायाधीश ने इस कार्यक्रम के संबंध में कल जिओ मीडिया समूह के मालिक रहमान, एंकर शाइस्ता लोधी, अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति असद खटक के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस अधिकारी राणा अजीज ने मामला दर्ज किये जाने की जानकारी दी. कहा कि इस्लामाबाद के मारगाला थाने में दर्ज मामले में वीना, उसके पति असद और कार्यक्रम की एंकर लोधी का भी नाम है.