मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरों ने सभी को चौंका दिया है. खबरों की माने तो खुद इससेअभिषेक काफी आहत हैं.
इस खबर को लेकर शनिवार को अभिषेक ने ट्वीट कर इन अफवाहों पर लगाम लगाने की कोशिश की है. अभिषेक ने ट्वीट में लिखा है कि "मैं मानता हूं मैं तलाक ले रहा हूं, इसके बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद, लेकिन क्या अब मुझे यह भी बताएंगे कि मैं दूसरी शादी कब कर रहा हूं."
गौरतलब है कि हाल ही बॉलीवुड के गलियारों में इस चर्चा ने जोर पकड़ा कि अभि और ऐश के बीच दूरियां बढ़ गई हैं और दोनों तलाक लेने वाले हैं. यह खबर उस समय आई है जब श्रीलंका के एक व्यक्ति ने हाल ही एश्वर्या के साथ शादी से पहले संबंध होने की बात का खुलासा किया.