मुंबई : अपनी आने वाली फिल्म फैन की शूटिंग करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्मी दुनिया में अपने शुरुआती दिनों को फिर से जी रहे हैं.
शाहरुख ने फौजी नाम के मशहूर धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी. फौजी की शूटिंग दिल्ली में ही हुई थी. फैन को लेकर शाहरुख इस वजह से उत्साहित हैं क्योंकि वह इसकी शूटिंग के लिए दिल्ली कूच करने वाले हैं. यश राज फिल्म्स फैन के निर्माता हैं.