मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अभिनय के साथ-साथ गीतों की दुनिया में भी अपने जलवे दिखा रहीं हैं. तभी तो प्रियंका के गाये गीत ‘आई कांट मेक यू लव मी’ ने अभिनेता ऋतिक रोशन को थिरकने के लिए विवश कर दिया है.
ऋतिक ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘क्या आपने ‘आई कांट मेक यू लव मी’ सुना है? यह एक गीत आपको नचा देता है. प्रियंका का गीत अप्रैल में रिलीज हुआ और इसने 24 से भी कम घंटों में आईटय़ून इंडिया पर तीसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया.