नयी दिल्ली : भले ही बाल कलाकार पार्थो अपनी पहली फिल्म स्टेनली का डब्बा के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुके हो लेकिन उनका कहना है कि वह अपनी नई फिल्म हवा हवाई की रिलीज के बाद पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए फिल्मों से ब्रेक लेंगे.
हवा हवाई इनलाइन स्पीड स्केटिंग खेल पर आधारित है जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता एक दृढ निश्चयी ग्रामीण लडके की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकता. यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें बांबे टॉकीज फिल्म के अभिनेता साकिब सलीम भी काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन पार्थो के पिता अमोल गुप्ते ने किया है.
13 वर्षीय बाल अभिनेता ने कहा, अब मैं फिल्मों में अभिनय नहीं करुंगा क्योंकि मैं पढ़ाई करना चाहता हूं. मैं पहले 9वीं की पढ़ाई पूरी करना चाहता हूं और अपनी स्कूल की पढ़ाई खत्म करना चाहता हूं. इसके बाद मैं न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में निर्देशन की पढ़ाई करना चाहता हूं. मैं (बडे होने पर) फिल्में बनाना चाहता हूं. मैं उपदेशात्मक नहीं लेकिन लोगों को संदेश पहुंचाने वाली फिल्में बनाना चाहता हूं. अपनी नई फिल्म को लेकर पार्थो ने कहा कि इसके लिए उन्हें अपना स्केटिंग कौशल मांजना पड़ा.
उन्होंने कहा, जब मैं छोटा था तो जिला स्तर पर स्केट करता था लेकिन कुछ कारण से इसे छोड दिया. मैंने फिल्म के लिए दोबारा इसका अभ्यास किया क्योंकि कुछ हिस्सों में स्केट के लिए मुझे अधिक पसीना बहाना था.