मुंबई: सलमान खान के फैंस के लिए दोहरी खुशी का मौका है. साल 2014 में रिलीज हुई सलमान की हिट फिल्म ‘किक’ का सीक्वल बनने जा रहा है. इसके लिए सलमान ने एकबार फिर डायरेक्टर साजिद नाडियावाला से हाथ मिलाया है. किक को भी साजिद ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. साल 2019 में सलमान की दो फिल्में रिलीज होगी. देशभक्ति और ऐक्शन से लैस सलमान की फिल्म ‘भारत’ अगले साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर सलमान की आनेवाली दोनों फिल्मों की जानकारी दी है. ऐसे में भाईजान अपने फैंस को अगले साल त्योहारी सीजन में अपनी फिल्मों का तोहफा देनेवाले हैं. वैसे तो ईद पर अक्सर सलमान की फिल्म रिलीज होती है लेकिन इस बार उन्होंने क्रिसमस पर भी कब्जा कर लिया है. ‘किक 2’ के बाकी स्टार्स का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है.
Here comes the BIGGG announcement… Salman Khan and Sajid Nadiadwala join hands for #Kick2… Directed by Sajid Nadiadwala… Christmas 2019 release… #DevilIsBack pic.twitter.com/J35C1AZtN7
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2018
It’s OFFICIAL… Salman Khan will have two major releases in 2019…
Eid 2019: #Bharat
[director: Ali Abbas Zafar]
Christmas 2019: #Kick2
[director: Sajid Nadiadwala]— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2018
बता दें कि ‘किक’ में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्य भूमिका में थे. कहा जा रहा है फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से खत्म हुई थी. यानि सलमान का डेविल अवतार एक बार फिर देखने को मिलेगा.
भाईजान ईद पर ‘भारत’ लेकर आ रहे हैं. ‘भारत’ साल 2014 में आई एक साउथ कोरियन फिल्म ‘ओडे टू माई फ़ादर’ की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म की कहानी साल 1950 से लेकर आज के दौर से होकर गुजरती है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं को कॉमन मैन के नजरिये से दिखाता है.