11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्रेशन से गुजर रही हैं ”कलयुग” एक्‍ट्रेस स्‍माइली सूरी, निजी जिंदगी को लेकर खोले कई राज

फिल्‍म कलयुग से बॉलीवुड में डेब्‍यू करेनवाली अभिनेत्री स्‍माइली सूरी पिछले काफी समय से फिल्‍मों से गायब हैं. कलयुग (2005) में कुणाल खेमू संग नजर आनेवाली अभिनेत्री ने अपनी क्‍यूटनेस से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन कुछ फिल्‍मों में नजर आने के बाद वे बड़े पर्दे से दूर हो गईं. हालांकि टीवी सीरीयल ‘जोधा अकबर’ […]

फिल्‍म कलयुग से बॉलीवुड में डेब्‍यू करेनवाली अभिनेत्री स्‍माइली सूरी पिछले काफी समय से फिल्‍मों से गायब हैं. कलयुग (2005) में कुणाल खेमू संग नजर आनेवाली अभिनेत्री ने अपनी क्‍यूटनेस से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन कुछ फिल्‍मों में नजर आने के बाद वे बड़े पर्दे से दूर हो गईं. हालांकि टीवी सीरीयल ‘जोधा अकबर’ में उनके रुकैया बेगम वाले किरदार ने एकबार फिर दर्शकों का ध्‍यान खींचा. वे डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिये 7’ में भी दिखी थीं. अब स्‍माइली सूरी के बारे में खबर है कि वे डिप्रेशन से गुजर रही हैं.

स्‍माइली सूरी डिप्रेशन से उबरने की कोशिश कर रही है और बतौर पोल डांस टीचर काम कर रही हैं. स्माइली ने DainikBhaskar.com से हुई बातचीत में कहा,’ पिछले साल मैं तब बहुत बुरे वक्‍त से गुजरी थी जब मेरे पापा और ग्रैंड मां के डेथ हो गई थी. इसके अलावा भी मेरी लाईफ में और कई चीजें हो रही थी. मैं बहुत अकेला महसूस करने लगी थी और डिप्रेशन में लगी थी.’

उन्‍होंने बातचीत में कहा,’ एक ऐसा वक्‍त भी आया जब मैं अपनी जिंदगी से पूरी तरह से नाखुश रहने लगी थी. मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. मुझे पता नहीं था कि क्‍या करना है. धीरे-धीरे मुझे इस बात का अहसास होने लगा कि इससे मुझे बाहर आना होगा. मैंने इसपर काम करना शुरू किया और अब मैं आपके सामने हूं.’

DainikBhaskar.com से बातचीत में स्‍माइली ने इस बात का भी खुलासा किया कि डिप्रेशन से निपटने के लिए कई महीनों तक उनका इलाज भी चला. उन्‍होंने बताया, इससे उबरने के लिए मैं हेल्‍थ सेंटर्स पर एक्‍यूपंक्‍चर थेरेपी और योग करती हूं. ऐसा नहीं है कि मैं अब डिप्रेस्‍ड फील नहीं करती. मैं खुद को किसी तरह संभाल रही हूं.

स्‍माइली ने बताया कि वे बचपन से डांसर और मलखंभ की स्‍टूडेंट रही हैं. उन्‍होंने बातचीत में बताया,’ एक बार जब मैं एरियल डांस क्‍लास के लिए दुबई गई थी जो कैसिंल हो गई और इत्‍तेफाक से पोल डांस टीचर वहां आ गई. जब मैंने इसे किया मुझे बहुत पसंद आया. यह मलखंभ का एक हिस्‍सा है और इसमें फिटनेस भी शामिल है.’

DainikBhaskar.com से बातचीत में उन्‍होंने बताया कि वे पिछले एक साल से महिलाओं को थाररोइड और डिप्रेशन जैसी बिमारियों से लड़ने के लिए पोल डांस के प्रति प्रोत्‍साहित कर रही हैं. अब वे पोल स्‍टार गर्ल के रूप में जानी जाती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार स्‍माइली की शादीशुदा जिंदगी भी बुरे दौर से गुजर रही है. स्‍माइली ने साल 2014 में डांस स्‍ट्रक्‍टर विनीत बंगेरा से हुई थी. लेकिन लगभग पिछले एक महीने से यह कपल अलग रह रहा है. हालांकि स्‍माइली ने अपनी मैरिड लाईफ के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि स्‍माइली फेमस डायरेक्‍टर मोहित सूरी की बहन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें