बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन को लेकर बिजी है. फिल्म में उन्होंने महिलाओं से जुड़े बेहद ही गंभीर मुद्दे को उठाया है. फिल्म की कहानी सेनेटरी पैड्स बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक फिल्म है. फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं. अक्षय को लगता है कि सैनिटरी पैड्स टैक्स फ्री नहीं होने चाहिए.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने कहा,’ महिलाएं टैक्स फ्री सैनिटरी पैड्स की बात कर रही हैं लेकिन मेरा कहना है कि ये बिल्कुल फ्री होने चाहिए. 5 फीसदी रकम डिफेंस से कम कर दे, एक बम कम बनाये और महिलाओं का ये पैसा सैनिटरी नैपकिन खरीदने के लिए दें.’
हाल ही में बिग बॉस 11 के फिनाले में पहुंचे अक्षय ने इस मंच पर सलमान को पैड बनाना सिखाया था, साथ ही वह मशीन भी दिखाई थी जिससे मुरुगनाथम सैनिटरी पैड्स बनाते हैं. अक्षय की इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है बता दें कि अरुणाचलम मुरुगनाथम अपने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते पैड्स बनाते हैं. अक्षय उन्हीं की भूमिका निभा रहे हैं.
हाल ही में अक्षय से जब इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि,’ मैं इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में नहीं सोचता, मेरे लिए यह सबसे बड़ी बात है कि आजकल मैं युवाओं को अपनी वैनिटी वैन के बाहर पीरीयड्स के बारे में चर्चा करते हुए देखता हूं. यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है.’
बता दें, डायरेक्टर आर बाल्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ क्लैश करेगी.