मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख एक बार फिर फिल्मों में लड़की के गेटअप में नजर आये. इससे पहले भी रितेश ने कई फिल्मों में लड़की का गेटअप लिया है. अपना सपना मनी मनी में वे लड़की बने थे. वे इसे अपने लिए लकी मानने लगे हैं.
रितेश हमशल्क में भी लड़की बने हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस बार सैफ अली खान और राम कपूर ने भी बखूबी उनका साथ दिया है. प्रोडक्शन टीम के सूत्र के अनुसार, सैफ अली खान और राम कपूर इस गेटअप के लिए तैयार नहीं थे लेकिन डायरेक्टर साजिद खान ने उन्हें मना ही लिया. फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है.