यह तो जगजाहिर है कि राम जेठमलानी देश के सबसे दिग्गज वकीलों में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई केस लड़े है और जीते हैं. लेकिन उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जो बहुत लोग नहीं जानते होंगे. उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों को पर्दे पर दिखाया जायेगा. दरअसल राम जेठमलानी पर अब फिल्म बनने जा रही है. वहीं फिल्म में जेठमलानी का रोल बॉलीवुड ऐक्टर कुणाल खेमू निभायेंगे. इस फिल्म को सोहा अली खान और कुणाल, रोनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के मेकर्स का कहना है कि जेठमलानी ने अपनी जिंदगी को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने की अनुमति दे दी है. फिल्म में जेठमलानी की जिंदगी से जुड़े सकारात्मक और नकारात्मक पहलू को भी दिखाया जायेगा. बता दें, जेठमलानी की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. ऐसे में फिल्म में उनकी प्रोफेशनल लाईफ से लेकर पर्सनल लाईफ के बारे में दिखाया जायेगा.
कुणाल खेमू का कहना है कि, ‘मुझे लगता है कि यह कहानी लोगों को बतानी जरूरी है. उन्होंने 70 साल तक वकालत की है और इनसे जुड़े किस्से काफी दिलचस्प हैं. हमने उन पर लिखी तकरीबन सारी किताबें पढ़ी हैं. उन पर फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.’
बता दें कि राम जेठमलानी ने राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों से लेकर चारा घोटाला मामले में आरोपी लालू प्रसाद यादव तक का केस लड़ा है. इसके अलावा वे संसद पर हमले मामले में अफजल गुरु से लेकर सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में अमित शाह का केस भी लड़ चुके हैं.