13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान में पहली बार बनेगी हिंदी फिल्‍म की रीमेक, जानें कौन सी है ?

महेश भट्ट की माइलस्टोन रही फिल्म ‘अर्थ’ का रीमेक बनने जा रहा है. पहली बार ऐसा होगा जब पाकिस्तान में किसी हिंदुस्तानी फिल्म का रीमेक बनेगा. इस फिल्म को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी हैं और पाकिस्तानी में ‘अर्थ’ की रीमेक के लिए स्टारकास्ट भी तय किये जा चुके हैं. फिल्‍म में शान शाहिद, हुमैमा […]

महेश भट्ट की माइलस्टोन रही फिल्म ‘अर्थ’ का रीमेक बनने जा रहा है. पहली बार ऐसा होगा जब पाकिस्तान में किसी हिंदुस्तानी फिल्म का रीमेक बनेगा. इस फिल्म को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी हैं और पाकिस्तानी में ‘अर्थ’ की रीमेक के लिए स्टारकास्ट भी तय किये जा चुके हैं. फिल्‍म में शान शाहिद, हुमैमा मलिक, उजम़ा हासन और मुइब मिर्जा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्‍म ओजिनल स्‍टोरी की की पुनर्लेखन है और इसका सेटअप लाहौर में होगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शान के दिमाग में इस फिल्‍म को बनाने का आइडिया तब आया था जब साल 2015 में उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई थी. उन्‍होंने इसी समय इच्‍छा जाहिर की थी कि वे पाकिस्‍तानी ऑडियंस के लिए इस फिल्‍म को फिर बनाना चाहते हैं.

रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, भट्ट ने कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले राइट्स शान को बिना किसी चार्ज के दे दिये हैं. पाकिस्‍तान के दर्शकों के साथ-साथ खुद महेश भट्ट भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. स्‍थानीय मीडिया से बात करते हुए भट्ट ने कहा था,’ शान साहब एक फिल्म का रीमेक कर रहे हैं जिससे मैंने अपना करियर शुरू किया था, मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि वे कैसे इस फिल्‍म को पर्दे पर दिखायेंगे. हर फिल्म निर्माता के पास अपनी खुद की विश्वदृष्टि है, और उसकी इच्छा पूरी करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्रता है.’

साथ ही भट्ट ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वे अपनी फिल्‍म के रीमेक के विचार के खिलाफ हैं.
बता दें कि ओजिनल फिल्‍म ‘अर्थ’ साल 1982 में रिलीज हुई थी, जिसमें शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा और राज किरण ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

फिल्‍म की कहानी में फिल्‍ममेकर (खरबंदा) का अभिनेत्री (पाटिल) के साथ अफेयर है और वो अपनी पत्‍नी (शबाना आजमी) को छोड़ देता है. शबाना अपनी पहचान की खोज करती हैं. यह फिल्‍म महेश भट्ट के साथ-साथ इन सभी कलाकारों के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें