मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा बेटी नर्मदा अब तक 30 फिल्में ठुकरा चुकी हैं. इसका खुलासा गोविंदा की पत्नी सुनीता ने किया. मां सुनीता का कहना है कि उनकी बेटी नर्मदा तीन वर्षों में 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी है. अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता इस समय अमेरिका में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) में भाग लेने पहुंचे हैं.
सुनीता ने कहा, नर्मदा लंबे समय से बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है. उनसे जब यह पूछा गया कि नर्मदा फिल्मी पर्दे पर कब दिखेंगी, तो उन्होंने बताया, बीते तीन वर्षों में नर्मदा 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी है. वह कॉमेडी फिल्में करना चाहती है. अभी बात हो रही है, देखें क्या होता है.