मुंबई:अपने अभिनय से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान इन दिनों हवाई में ‘जुरासिक पार्क’ फ्रेंचाइजी की नवीनतम फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इरफान के एक करीबी के अनुसार वे दिलकश अभिनेत्री ब्राइस डलास हॉवर्ड के साथ शूटिंग कर रहे हैं.
सूत्रों की माने तो ब्राइस सफल अमेरिकी निर्देशक रॉन हॉवर्ड की बेटी हैं और वह अपने क्षेत्र की एक उभरती अभिनेत्री हैं. वह ‘जुरासिक वर्ल्ड’ में इरफान के साथ एक मुख्य भूमिका में हैं.
सूत्र ने कहा, ‘‘ब्राइस और इरफान ने धुआंदार शुरुआत की. वह हवाई में एक हेलीकॉप्टर पर कुछ बेहद मुश्किल स्टंट दृश्य की शूटिंग कर रहे हैं और उसके बाद शॉट के बीच में ब्राइस के साथ समय बिता रहे हैं.’’