मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान आने वाली फिल्म किक के लिए सभी खतरनाक ऐक्शन खुद कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पोलैंड में चल रही है. फिल्म के अंतिम दौर की शूटिंग के लिए सलमान ने संस्कृति और विज्ञान केंद्र में स्थित पोलैंड की सबसे उंची इमारत के 40वें मंजिल से छलांग लगाया.
फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियावाल ने कहा कि सलमान ने अद्भूत कारनामा किया है. साजिद की पहली निर्देशित फिल्म किक इस वर्ष ईद के मौके पर रिलिज होना है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज भी प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगी.