जयपुर: राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था श्री राजपूत सभा ने फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा है. सभा ने कहा कि देश के नैतिक मूल्यों को बचाये रखने और इतिहास की रक्षा के लिये जरुरी है कि पूरे देश में फिल्म को 12 नवम्बर तक प्रदर्शित नहीं किया जाए.
श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज लोटवाडा ने कहा कि वे संजय लीला भंसाली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाना चाहते है, क्योंकि वह महान विभूतियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
10 नवम्बर को बजरंग दल करेगा विरोध प्रदर्शन
बजरंग दल ने फिल्म पद्मावती में इतिहास से छेड़छाड़ करने के विरोध में 10 नवम्बर को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगा. बजरंग दल के प्रदेश संयोजक इन्द्रजीत सिंह राजगुरु ने संवाददाताओं को आज बताया कि फिल्म पद्मावती के टेलर को देखने से स्पष्ट है कि फिल्म में इतिहास के तथ्यों के साथ छेडछाड की गयी है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल इतिहास को गलत ढंग से पेश करने के विरोध में दस नवम्बर को प्रदर्शन करेगा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करेंगे. राजगुरु ने फिल्म निर्माता को आगाह किया है कि यदि समय रहते फिल्म से विवादित दृश्य हटा ले तो दल विरोध नहीं करेगा. गौरतलब है कि ‘पद्मावती’ में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण हैं.